scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के पंजाब प्रांत में टीटीपी के छह आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में टीटीपी के छह आतंकवादी मारे गए

Text Size:

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, पांच जुलाई (भाषा) पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में शनिवार को चलाए दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के छह आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोध विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि लाहौर से लगभग 450 किलोमीटर दूर पंजाब के डीजी खान जिले के ताउनसा शरीफ में एक अभियान शुरू किया गया।

इसमें कहा गया कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई घंटे तक मुठभेड़ हुई।

सीटीडी ने कहा कि पांच आतंकवादी मारे गए जबकि पांच घायल हो गए हैं और कुछ पास के जंगल में भाग गए हैं।

सीटीडी ने दावा किया कि टीटीपी के आतंकवादी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और पुलिस चौकियों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के ठिकाने से राइफलें, तीन आईईडी, भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथगोले और विस्फोटक सामग्री सहित घातक हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

सीटीडी ने कहा, ‘‘भागे हुए घायल आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।’’

लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर में एक अलग अभियान में सीटीडी ने टीटीपी के एक आतंकवादी को मार गिराया।

इसमें कहा गया, ‘‘अभियान के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे।’’

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments