scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमविदेशश्रीलंका में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह सैन्यकर्मियों की मौत

श्रीलंका में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह सैन्यकर्मियों की मौत

Text Size:

कोलंबो, नौ मई (भाषा) श्रीलंका में शुक्रवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सशस्त्र बलों के छह कर्मियों की मौत हो गई।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका वायुसेना का बेल 212 हेलीकॉप्टर उत्तर मध्य क्षेत्र मदुरु ओया में एक जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड के लिए जा रहा था।

मृतकों में वायु सेना के दो और विशेष बल के चार सैनिक शामिल हैं।

श्रीलंका वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति गठित की गई है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments