scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में खुद को मुसलमान बताने पर अहमदिया समुदाय के छह सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तान में खुद को मुसलमान बताने पर अहमदिया समुदाय के छह सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तान में 1974 में हुए एक संविधान संशोधन के अनुसार, अहमदियों को गैर-मुस्लिम घोषित किया गया था.

Text Size:

लाहौर: पाकिस्तान में पुलिस ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के छह सदस्यों को कथित तौर पर खुद को मुसलमान बताने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया. पाकिस्तान में 1974 में हुए एक संविधान संशोधन के अनुसार, अहमदियों को गैर-मुस्लिम घोषित किया गया था.

जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की गिरफ्तारी का विरोध किया है. जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान ने कहा कि कट्टरपंथी तहरीक लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को निर्दोष अहमदियों के खिलाफ भड़काने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में सबसे आगे थे.

पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अहमदिया समुदाय के छह लोगों… वजाहत अहमद कमर, शफीक आदिल, नासिर अहमद, मुदस्सिर अहमद, शिराज अहमद और उमर अहमद बाजवा को ‘खुद को मुस्लिम बताने’ पर गिरफ्तार किया गया है.

टीएलपी दो ईसाइयों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों को लेकर पिछले बुधवार को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद की जरनवाला तहसील में लगभग 20 चर्चों और ईसाइयों के 80 से अधिक घरों को जलाने में कथित तौर पर शामिल था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: लूना-25 के क्रैश होने के बाद रूस का चंद्रमा मिशन फेल, दुनिया की निगाहें अब भारत के चंद्रयान-3 पर


share & View comments