scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशरूसी स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग में छह की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारा

रूसी स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग में छह की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारा

इस बीच गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हमले के बाद घटनास्थल पर तुरंत प्रशासन पहुंच गया.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस के एक स्कूल में हमलावर की फायरिंग में 6 बच्चों की मौत हो गई वहीं 20 घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक स्कूल के एक टीचर की भी मौत हुई है.

समाचार एजेंसी एएफपी ने वहां के इंटीरियर मिनिस्ट्री के हवाला से बताया कि रूस के स्कूल में फायरिंग में हताहतों में बच्चे शामिल हैं. हांलाकि हमलावर ने खुद को भी मार लिया है.

इस बीच गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हमले के बाद घटनास्थल पर तुरंत प्रशासन पहुंच गया.

न्यूज़ एजेंसी आरआईए ने उदमूर्तिया क्षेत्र के गवर्नर एलेक्जेंडर ब्रेचालोव के हवाले से बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल में घुस गया और उसने सुरक्षाकर्मी को मार डाला.

टास न्यूज़ एजेंसी को एक सांसद ने बताया कि हमलावर के पास कथित तौर पर दो पिस्टल थीं. हालांकि बाकी छात्रों और शिक्षकों को निकाल लिया गया है.

बता दें कि यह हमला रूस के इज़ास्क में हुआ है जहां तकरीबन 6.5 लाख लोग रहते हैं.


यह भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव से पहले निजाम पर फिल्म बनाने की मची होड़, तीन प्रोड्यूसर में एक भाजपा नेता भी शामिल


 

share & View comments