scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशतेजी से फैल रहा कोरोनावायरस- ईरान से मौत के 6 मामले, 2 मौत के बाद इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद

तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस- ईरान से मौत के 6 मामले, 2 मौत के बाद इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद

कोरोनावायरस अब चीन से बाहर भी तेजी से फैल रहा है. इससे मौत के मामले बाहर के देशों से भी सामने आने लगे हैं.

Text Size:

तेहरान: कोरोनावायरस अब चीन से बाहर भी तेजी से फैल रहा है. इससे मौत के मामले बाहर के देशों से भी सामने आने लगे हैं. जहां ईरान में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि होने के साथ ही देश में इस घातक विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. वहीं इटली में भी 2 दो लोगों की मौत के बाद 12 शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

खतरे की गंभीरता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने शनिवार को चीन के वुहान शहर का दौरा किया जो कि कोरोनावायरस के प्रकोप का मुख्य केंद्र है.

मरकाजी प्रांत के गवर्नर ने आधिकारिक आईआरएनए संवाद समिति को शनिवार को बताया कि अराक में हाल में एक मरीज की मौत हुई थी जिसके नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित था.

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह हृदय संबंधी बीमारी से भी पीड़ित था.

ईरान में कोरोनावायरस संक्रमण के अभी तक 28 मामलों की पुष्टि हुई है.

कोरोना वायरस : इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद, दो लोगों मौत

चीन में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस से इटली में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को उत्तरी इटली के करीब 12 शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

इस संक्रामक बीमारी के चलते लोम्बार्डी और वेनेतो में स्थानीय अधिकारियों को स्कूल, औद्योगिक प्रतिष्ठान, रेस्त्रां बंद करने पड़े तथा खेल प्रतियोगिताएं और जन सभाएं रद्द करनी पड़ी.

इटली की व्यापारिक राजधानी मिलान के मेयर ने सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है.

वेनेतो में कोरोनावायरस के चलते 78 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. लोम्बार्डी में 77 वर्षीय महिला के पोस्टमार्टम में कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या वायरस के चलते ही उसकी मौत हुई.

इटली में वायरस की जांच में पॉजीटिव पाए गए 54 लोगों के संपर्क में आए सैकड़ों निवासियों और कर्मचारियों को उनकी जांच के नतीजे आने तक अलग स्थान पर रखा गया है. नागरिक सुरक्षा दलों ने वेनेतो में बंद एक अस्पताल के बाहर शिविर लगाया है.

कोडोग्नो शहर में कोरोनावायरस के पहले मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. शहर में सुपरमार्केट, रेस्त्रां और दुकानें बंद हैं जिससे वहां वीरानी छा गई है. बाहर निकले कुछ लोगों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है.

लोम्बार्डी सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में 39 मामलों की पुष्टि हुई. लोम्बार्डी में दस शहरों को अनावश्यक गतिविधियों तथा सेवाओं को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं.

वेनेतो प्रांत में 12 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें से एक शख्स की शुक्रवार को मौत हो गई. दो और प्रांतों में कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि हुई है.

चीन में मरने वालों की संख्या 2,300 के पार, डब्ल्यूएचओ की टीम वुहान पहुंची

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने शनिवार को चीन के वुहान शहर का दौरा किया जो कि कोरोनावायरस के प्रकोप का मुख्य केंद्र है. वहीं चीन में कोरोनावायरस के कारण 109 और लोगों की मौत के साथ ही इस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है. वहीं कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 76,288 हो गई है. यह जानकारी चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी.

चीन के स्वास्थ्य प्राधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कुल 397 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जबकि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों से 109 लोगों की मौत होने की खबर मिली है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) की नियमित रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया है कि शुक्रवार तक बीमारी से कुल 2,345 लोगों की मौत हो गई और देश भर के 76,288 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 106 मौत वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में, वहीं एक-एक मौत हेबई, शंघाई और शिनजियांग प्रांत में हुई है.

प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में शुक्रवार को 106 मौतों के साथ ही 366 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इसमें बताया गया कि नयी रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक प्रभावित प्रांत में 63,454 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

डब्ल्यूएचओ से जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम ने इस वायरस के बारे में विस्तृत जांच के लिए हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान का दौरा किया. यह वायरस गत वर्ष दिसम्बर में कथित तौर पर एक ‘सीफूड’ बाजार से उभरा था.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments