scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमविदेशस्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है : दिल्ली विस्फोट पर अमेरिका ने कहा

स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है : दिल्ली विस्फोट पर अमेरिका ने कहा

Text Size:

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 10 नवंबर (भाषा) नयी दिल्ली में लाल किले के पास हुए घातक बम विस्फोट की घटना के बाद अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और दूतावास संबंधी सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। इस विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं।

विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ को बताया, “हमें दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की जानकारी है। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और दूतावास संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।”

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही कार में उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments