सिंगापुर, 22 फरवरी (भाषा) सिंगापुर में भारतीय मूल के एक गायक के अदालत में अपना अपराध स्वीकार करने की संभावना है जिस पर विभिन्न धार्मिक और जातीय समूहों के बीच दुर्भावना को बढ़ावा देने का आरोप है।
आरोपी का पूरा नाम सुभाष गोविन प्रभाकर नायर (29) है। इस मामले की सुनवाई जिला अदालत में हो रही है। चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की एक खबर के अनुसार, नायर को 29 अप्रैल को अपराध स्वीकार करने के लिए तारीख दी गई है।
नायर पर जुलाई 2019 से मार्च 2021 के बीच चार बार धर्म और नस्ल के आधार पर दुर्भावना को बढ़ावा देने के प्रयास के आरोप हैं।
सुभाष नायर फिलहाल जमानत पर बाहर है। अगर धर्म या नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुर्भावना की भावनाओं को बढ़ावा देने का आरोप साबित होता है, तो नायर को तीन साल तक की जेल हो सकती है और हर आरोप पर जुर्माना लग सकता है।
भाषा अविनाश शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.