सिंगापुर, पांच मई (भाषा) सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोमवार को पुष्टि की कि वर्कर्स पार्टी के महासचिव प्रीतम सिंह तीन मई को हुए आम चुनाव के बाद नयी संसद में विपक्ष के नेता बने रहेंगे।
वोंग ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिंह विपक्ष के नेता बने रहेंगे तथा उनके पास कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कर्मी और संसाधन मौजूद रहेंगे।’’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने सिंह से बात की है।
चैनल न्यूज एशिया ने 52 वर्षीय वोंग के हवाले से कहा, ‘‘वर्कर्स पार्टी ने इस चुनाव में मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और कड़ी टक्कर दी। उन्होंने संसद में अपनी उपस्थिति मजबूत की है और 10 निर्वाचित सीट तथा 2 (गैर-निर्वाचन क्षेत्र संसद सदस्य) सीट के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।’’
द्वीपीय देश में सबसे मजबूत विपक्षी दलों में से एक वर्कर्स पार्टी (डब्ल्यूपी) ने तीन मई को हुए 14वें आम चुनाव में नयी संसद में अपनी 10 सीट बरकरार रखीं।
सिंह (48) ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह नेता विपक्ष के पद पर बने रहेंगे या नहीं।
वर्ष 2020 के चुनाव के बाद उन्हें औपचारिक रूप से विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था।
वोंग की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने आम चुनाव में 97 में से 87 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की।
भाषा नेत्रपाल वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.