scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमविदेशसिंगापुर के राष्ट्रपति गहरे गड्ढे से महिला को निकालने वाले सात भारतीय श्रमिकों से मुलाकात करेंगे

सिंगापुर के राष्ट्रपति गहरे गड्ढे से महिला को निकालने वाले सात भारतीय श्रमिकों से मुलाकात करेंगे

Text Size:

सिंगापुर, 31 जुलाई (भाषा) सिंगापुर में गत शनिवार को एक विशाल गड्ढे में गिरी कार में सवार महिला को बचाने वाले भारत के सात प्रवासी श्रमिकों को राष्ट्रपति आवास में राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है।

चैनल न्यूज़ एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय ने गड्ढे में गिरी कार से महिला को बचाने के अभियान में शामिल भारतीय मजदूरों और अन्य मेहमानों को रविवार (तीन अगस्त) को ‘इस्ताना ओपन हाउस’ में आमंत्रित किया है।

इन भारतीय प्रवासी मजदूरों में साइट फोरमैन पिचाई उदैयप्पन सुबैया (47) और उनके सहकर्मी वेलमुरुगन मुथुस्वामी (27), पूमालाई सरवनन (28), गणेशन वीरसेकर (32), बोस अजितकुमार (26), नारायणस्वामी मयाकृष्णन (25) और सतपिल्लै राजेन्द्रन (56) शामिल हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, ‘‘ओपन हाउस के दौरान मेहमानों, जिनमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं और राष्ट्रपति के बीच बातचीत होगी।’’

इस बीच, सिंगापुर की प्रवासी मजदूरों से जुड़ी एक संस्था ने बताया कि 1,639 दानदाताओं ने इन सात प्रवासी मजदूरों के लिए 72,241 सिंगापुरी डॉलर दान दिए हैं।

यह घटना सिंगापुर के पूर्वी तट पर तंजोंग काटोंग रोड साउथ पर हुई थी, जहां सीवर लाइन के निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान सड़क पर अचानक एक गहरा गड्ढा बन गया और एक कार उसमें गिर गयी।

सुबैया और उनके साथियों ने त्वरित सूझबूझ से रस्सी की मदद से कुछ ही मिनटों में कार चला रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। उनके इस साहसिक कार्य की राष्ट्रपति थर्मन सहित कई लोगों ने सराहना की।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments