(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, दो सितंबर (भाषा) सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग मंगलवार से भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराना है। यहां उनके कार्यालय ने यह घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर वोंग की यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है।
उनके कार्यालय ने बताया कि यह यात्रा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए सिंगापुर और भारत की परस्पर प्रतिबद्धता को भी दोहराती है।
वोंग नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री के सम्मान में एक भोज का भी आयोजन करेंगे।
बयान में कहा गया है कि वोंग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। वोंग सिंगापुर के वित्त मंत्री भी हैं।
वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री वोंग नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रवासी सिंगापुरवासियों से भी मुलाकात करेंगे। यह कार्यक्रम सिंगापुर-भारत राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ और सिंगापुर की स्वतंत्रता के 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा।
वह बंद कमरे में एक गोलमेज बैठक में भारतीय व्यापारिक नेताओं के एक समूह से भी संवाद करेंगे।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.