scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमविदेशसिंगापुर के प्रधानमंत्री ने नए नागरिकों से समाज में योगदान देने का आग्रह किया

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने नए नागरिकों से समाज में योगदान देने का आग्रह किया

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, एक सितंबर (भाषा) सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने नए नागरिकों से देश के 60 लाख लोगों के समुदाय में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाज में योगदान देने का आह्वान किया है।

अगस्त में आयोजित राष्ट्रीय नागरिकता समारोह में वोंग ने कहा कि नए नागरिक अपने पड़ोसियों को जानकर और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों के साथ संबंध बेहतर करके भी ऐसा कर सकते हैं।

इस समारोह में 300 नए नागरिकों को सिंगापुर की नागरिकता के प्रमाणपत्र प्राप्त हुए। समारोह में नए नागरिकों ने सिंगापुर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एक साझा भविष्य के निर्माण के लिए साथी सिंगापुरवासियों के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

मानव संसाधन की कमी और एक प्रतिशत से भी कम स्थानीय जन्म दर के साथ सिंगापुर हर साल लगभग 22,000 नए नागरिकों को स्वीकार करता है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने वोंग के हवाले से बताया, ‘‘सक्रिय रूप से भाग लेकर आप न केवल नाम से बल्कि आत्मा और हृदय से भी सिंगापुर के नागरिक बनेंगे।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिक बनना सिंगापुरवासियों के साझा मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता है। उन्होंने बहुसंस्कृतिवाद को एक प्रमुख मूल्य बताते हुए कहा कि हमारा देश विभिन्न जातियों, धर्मों और संस्कृतियों के लोगों से बना है।

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्नताओं को हमने विभाजित करने देने के बजाय विविधता को एक ताकत के रूप में अपनाने का विकल्प चुना है।’’

प्रधानमंत्री वोंग ने कहा कि नए नागरिक सिंगापुर की कहानी का हिस्सा हैं।

अखबार ने वोंग के हवाले से लिखा, ‘‘हमेशा याद रखें कि सिंगापुर का भविष्य सिर्फ सरकार नहीं लिखती। यह हम सब मिलकर लिखते हैं – चाहे नए हों या पुराने नागरिक।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी प्रतिबद्धता और आपके योगदान से हम अपनी सिंगापुरी भावना को जीवित रखेंगे तथा अपने राष्ट्र को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’’

सामाजिक सामंजस्य और एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय एकता परिषद के समर्थन से पीपुल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नागरिकता समारोह पहली बार 2007 में नागरिकता के महत्व को दर्शाने के लिए आयोजित किया गया था।

भाषा सुरभि गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments