सिंगापुर, 19 मई (भाषा) सिंगापुर की स्वतंत्रता के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश के विकास में प्रवासी श्रमिकों के योगदान की सराहना करने और मजदूर दिवस मनाने के लिए रविवार को 60 से अधिक भारतीय रेस्टोरेंट एक साथ आए और ‘धन्यवाद’ समारोह में प्रवासी श्रमिकों को 60,000 भोजन के पैकेट वितरित किए।
सिंगापुर के मानव संसाधन मंत्री टैन सी लेंग ने ‘लिटिल इंडिया’ परिसर में प्रवासी श्रमिकों को भोजन के पैकेट सौंपते हुए कहा, ‘‘हमारे घरों के निर्माण, हमारे बुनियादी ढांचे को बनाए रखने और हमारे शहर को सुचारू रूप से चलाने में आपका योगदान अमूल्य रहा है। यह उत्सव ‘धन्यवाद’ कहने का हमारा छोटा सा तरीका है।’’ ‘लिटिल इंडिया’ में ज्यादातर भारत और बांग्लादेश के श्रमिक रहते हैं जो समुद्री और निर्माण क्षेत्रों सहित श्रम आधारित उद्योगों में काम करते हैं।
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने टैन के हवाले से लिखा, ‘‘मजदूर दिवस सिंगापुर में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और दृढ़ता का सम्मान करने का दिन है। इस वर्ष जब हम ‘एसजी60’ (सिंगापुर की स्वतंत्रता के 60 वर्ष) मना रहे हैं, तो यह उचित है कि हम सिंगापुर की सफलता की कहानी में अपने प्रवासी मित्रों के बलिदान और योगदान को भी याद करें।’’
सरकार एक मई को ‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर हर साल अवकाश की घोषणा करती है। कार्यक्रम में मंत्री ने इस पहल में शामिल 60 रेस्तरां के प्रयासों की सराहना की।
मंत्रालय के अनुसार, ‘इंडियन रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन’ द्वारा श्रम मंत्रालय के सहयोग से की गई यह पहल प्रवासी श्रमिकों के लिए सिंगापुर का सबसे बड़ा एक दिवसीय भोजन वितरण अभियान था।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.