scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशथाईलैंड के मॉल में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी ढेर- फायरिंग में 20 लोगों की जान गई, कई घायल

थाईलैंड के मॉल में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी ढेर- फायरिंग में 20 लोगों की जान गई, कई घायल

हमलावर सैनिक सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में गोलीबारी की थी.

Text Size:

नाखोन रत्चासिमा: थाईलैंड के एक मॉल में गोलीबारी कर कम से कम 20 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी आखिरकार मारा गया. पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली.

‘क्राइम सप्रेशन डिवीजन’ के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने ‘एएफपी’ को बताया कि हमलावर करीब ‘30 मिनट पहले’ (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 2 बजे से) मारा गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाईलैंड की विशिष्ट पुलिस इकाइयों के कमांडो ने हमलावर को मार गिराया. इस पूरे अभियान में सैकड़ों सुरक्षाकर्मी शामिल थे.

कोराट के एक डॉक्टर नारिनरात पित्चायाकमीन ने पत्रकारों से कहा, ‘मृतकों की आधिकारिक संख्या 20 है और 42 अन्य घायल हुए हैं. वहीं नौ की सर्जरी की जा रही है.’

इससे पहले मृतक संख्या 21 बताई गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि बहुमंजिला परिसर में और लोग अब भी फंसे हुए हैं या नहीं.

थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल के अनुसार बंदूकधारी को मौत के घाट उतारने के अभियान में शामिल एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया.

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश उसे गोली लग गई और वह बच नहीं पाया.’

हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी की थी. हमलावर का नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था, जो एक सैनिक था.

बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर ‘क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए’ और ‘कोई भी मौत से नहीं बच सकता’ जैसी बातें लिखी थी.

फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार दिख रहा था और कह रहा था, ‘मैं थक गया हूं… मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता.’

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने इस पूरे वाकये पर कहा, ‘हमने अपनी सेवा से बंदूकधारी का अकाउंट हटा दिया है और हम इस घटना संबंधी हर सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के लिए लगातार काम करेंगे.’

share & View comments