scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमविदेशशेख हसीना ने महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले मंत्री को इस्तीफा देने को कहा

शेख हसीना ने महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले मंत्री को इस्तीफा देने को कहा

कादर ने हसन की टिप्पणियों से इत्तेफाक रखने से इनकार करते हुए कहा कि ‘वह उनकी निजी टिप्पणी है और उसका पार्टी से कोई वास्ता नहीं है.’

Text Size:

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महिलाओं के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने वाले सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन को इस्तीफा देने को कहा है. सत्तारूढ़ आवामी लीग के एक नेता ने इस आशय की जानकारी दी.

आवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि उनसे (हसन) कल सुबह तक इस्तीफा देने को कहें. मैंने उनतक संदेश पहुंचा दिया है.’

कादर ने हसन की टिप्पणियों से इत्तेफाक रखने से इनकार करते हुए कहा कि ‘वह उनकी निजी टिप्पणी है और उसका पार्टी से कोई वास्ता नहीं है.’

पेशे से डॉक्टर हसन ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक प्रमुख तारीक रहमान की बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पोती के खिलाफ मीडिया में ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ की थी जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में मंत्री एक लोकप्रिय अभिनेत्री के खिलाफ भी गलत टिप्पणी करते सुने गए.


यह भी पढ़े: म्यांमार की अदालत ने सू ची को 4 साल की सजा सुनाई, लोगों को उकसाने का पाया दोषी


share & View comments