scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी दूत के तौर पर शेफाली राजदान दुग्गल का नाम सीनेट की पुष्टि के लिए भेजा गया

अमेरिकी दूत के तौर पर शेफाली राजदान दुग्गल का नाम सीनेट की पुष्टि के लिए भेजा गया

Text Size:

वाशिंगटन, 16 मार्च (भाषा) नीदरलैंड के लिए अमेरिकी राजदूत के तौर पर भारतीय मूल की राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल का नाम सीनेट की पुष्टि के वास्ते भेजा गया है। व्हाइट हाउस से यह जानकारी मिली है।

कश्मीर से अमेरिका में आव्रजन करने वाली दुग्गल (50) की परवरिश सिनसिनाटी, शिकागो और बोस्टन में हुई है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव सीनेट की पुष्टि के लिए भेजा गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘कैलिफोर्निया की दुग्गल, नीदरलैंड में राजदूत होंगी। ’’

पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुग्गल को नीदरलैंड के लिए अपना दूत नामित किया था।

व्हाइट हाउस ने कहा कि दुग्गल, बाइडन के लिए राष्ट्रीय महिला सह अध्यक्ष रह चुकी हैं। वह डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की उप राष्ट्रीय वित्तीय अध्यक्ष भी रही हैं। वह 2008 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रही थीं और हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान से भी संबद्ध रह चुकी हैं।

भाषा

सुभाष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments