scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतट्रंप की ट्विटर से विदाई के बाद कंपनी के शेयर गिरे, दूसरी टेक कंपनियों के शेयर भी टूटे

ट्रंप की ट्विटर से विदाई के बाद कंपनी के शेयर गिरे, दूसरी टेक कंपनियों के शेयर भी टूटे

ट्रंप के ट्विटर खाते में 8.9 करोड़ फॉलोवर हैं. इसके स्थाई रूप से बंद करने के बाद ट्विटर के शेयर 6.4 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में कैपिटोल बिल्डिंग (संसद भवन) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसा के चलते सोमवार को सोशल मीडिया और दूसरी टेक कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट हुई.

इस घटना के बाद ट्विटर ने ट्रंप के ट्विटर खाते, जिसके 8.9 करोड़ फॉलोवर हैं, को स्थाई रूप से बंद करने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयर 6.4 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

ट्विटर ने आशंका जताई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति आगे भी हिंसा भड़का सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह निकट भविष्य में अपना प्लेटफार्म तैयार करेंगे और चुप नहीं रहेंगे.

टेक कंपनियों और खासतौर से सोशल मीडिया कंपनियों पर यह जोखिम भी बढ़ रहा है कि पिछले सप्ताह की घटना के बाद अमेरिकी संसद उन पर शिकंजा कस सकती है.


यह भी पढ़ें: ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की, समर्थकों के साथ है हिंसा भड़काने का आरोप


कैपिटोल बिल्डिंग पर हुए हमले की कुछ चर्चा सोशल मीडिया पर हुई थी और इसकी योजना बनाई गई। ऐसे में ट्विटर और फेसबुक जैसी कंपनियों को दी गई कानूनी सुरक्षा पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है.

फेसबुक, जिसने ट्रंप के खाते को 20 जनवरी को और शायद अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया था, के शेयर में भी सोमवार को चार प्रतिशत की गिरावट हुई.

सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय के बाहर विरोध हुआ, हालांकि इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया, क्योंकि अधिकारी और कर्मचारी लगभग एक साल से घर से काम कर रहे हैं.

एपल, अमेजन, अल्फाबेट के शेयर भी सोमवार को दो प्रतिशत से अधिक गिरे.


य़ह भी पढ़ें: ट्रंप ने क्यूबा को ‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाले’ देशों की लिस्ट में फिर शामिल किया


 

share & View comments