इस्लामाबाद, छह मई (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम सात सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने कच्छी जिले के माच क्षेत्र में सुरक्षा बल के एक वाहन को विस्फोटकों से निशाना बनाया।’’
सेना ने बताया कि इस हमले में उसके सात सैनिक मारे गए हैं।
उसने कहा कि क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में 10 आतंकवादियों को मार गिराया था।
मार्च में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस का बलूच लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था, जिसमें 440 यात्री सवार थे।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.