पेशावर, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उग्रवादियों ने एक स्थानीय ‘पीस कमेटी’ के कार्यालय पर हमला कर कम से कम सात सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार देर रात बन्नू जिले के दारा दरिज इलाके में कमेटी के कार्यालय पर हमला किया, और पीस कमेटी के प्रमुख कारी जलील के दफ्तर को निशाना बनाया।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने देर रात हुए हमले के दौरान आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया।
कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
