scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमविदेशभारत को सात चोरी की गई कलाकृतियां लौटाएगा स्कॉटलैंड म्यूजियम, किया समझौते पर हस्ताक्षर

भारत को सात चोरी की गई कलाकृतियां लौटाएगा स्कॉटलैंड म्यूजियम, किया समझौते पर हस्ताक्षर

सात प्राचीन कलाकृतियों के अब भारत वापस जाने का रास्ता साफ हो गया है. इनमें एक पारंपरिक तलवार भी शामिल है, जिसे 14वीं शताब्दी का माना जाता है.

Text Size:

लंदन: स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर स्थित संग्रहालय ने शुक्रवार को भारत सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत चोरी की सात कलाकृतियों को भारत वापस भेजा जाएगा.

संग्रहालय चलाने वाले परमार्थ संगठन ‘ग्लासगो लाइफ’ ने इस साल की शुरुआत में कलाकृतियों को सौंपे जाने की पुष्टि की थी और ब्रिटेन में कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त सुजीत घोष की उपस्थिति में केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी और संग्रहालय में इसे औपचारिक रूप दिया गया.

सात प्राचीन कलाकृतियों के अब भारत वापस जाने का रास्ता साफ हो गया है. इनमें एक पारंपरिक तलवार भी शामिल है, जिसे 14वीं शताब्दी का माना जाता है. इसके अलावा, कानपुर के एक मंदिर से ले जाया गया 11 वीं शताब्दी का पत्थर का नक्काशीदार दरवाजा भी है.

घोष ने कहा, ‘हमें खुशी है कि ग्लासगो लाइफ के साथ हमारी साझेदारी के परिणामस्वरूप ग्लासगो के संग्रहालय से भारतीय कलाकृतियों को भारत लाने का निर्णय लिया गया है.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: UP के मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान बांके बिहारी मंदिर में 2 लोगों की मौत, 6 घायल


 

share & View comments