(तस्वीरों के साथ)
जेद्दा, 22 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जब अपने होटल पहुंचे, तो सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने उनके स्वागत में हिंदी फिल्म का एक लोकप्रिय गीत गाया।
मोदी के समक्ष अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘‘राजी’’ का गीत ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गाया।
प्रधानमंत्री और होटल की लॉबी में मौजूद लोगों ने अब्बास के गीत के दौरान गायक का उत्साहवर्द्धन किया।
मोदी ने होटल में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी की।
मोदी सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है और ऐतिहासिक तटीय शहर जेद्दा की पहली यात्रा है।
इससे पहले, अब्बास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब मैंने गाना शुरू किया था, तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं मोदी के सामने गाऊंगा। मुझे उन पर यकीन नहीं हुआ… मुझे भारत से प्यार है। यह एक महान देश है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।’’
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.