scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमविदेशसऊदी विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार से की बात

सऊदी विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार से की बात

Text Size:

दुबई, 10 मई (भाषा) सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने “घनिष्ठ और संतुलित संबंधों” की बात कही और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और चल रहे सैन्य टकराव को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की।

सऊदी विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फैसल ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इसहाक डार के साथ फोन पर बातचीत की।

उन्होंने कहा कि चर्चा में तनाव कम करने और चल रहे सैन्य टकरावों को समाप्त करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया। फैसल ने क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता तथा दोनों मित्र देशों के साथ अपने घनिष्ठ और संतुलित संबंधों के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

सऊदी अरब का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने पिछले 12 घंटों में एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को मिसाइलों से निशाना बनाया है, जिससे पहले से ही तनावपूर्ण संघर्ष की स्थिति और बिगड़ गई है।

इससे पहले शनिवार को विदेश मंत्रालय के एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सऊदी नेतृत्व के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर ने आठ और नौ मई को भारत और पाकिस्तान का दौरा किया, जो ‘‘तनाव कम करने, वर्तमान सैन्य टकराव को समाप्त करने और सभी विवादों के वार्ता एवं कूटनीतिक माध्यमों से समाधान किए जाने को बढ़ावा देने के’’ उसके प्रयासों का हिस्सा है।

अल-जुबैर बृहस्पतिवार को अघोषित यात्रा पर नयी दिल्ली आए और जयशंकर के साथ बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारत के सैन्य हमलों के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की।

यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ था जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

सऊदी मंत्री ने शुक्रवार को इस्लामाबाद का दौरा किया था जहां उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की।

भाषा

प्रशांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments