scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमविदेशफिनलैंड की सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं, बोलीं- कुछ राजनीतिक वजहों से मिली जीत

फिनलैंड की सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं, बोलीं- कुछ राजनीतिक वजहों से मिली जीत

मरीन (34) दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई है. उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं.

Text Size:

हेलसिंकी : फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना. इसी के साथ वह देश ही नहीं दुनिया के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं.

मरीन ने रविवार को हुए मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.

मरीन ने रविवार रात को पत्रकारों से कहा, ‘हमें फिर से विश्वास बहाल करने के लिए काफी काम करना होगा.’

अपनी उम्र से संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा. मैं कुछ वजहों से राजनीति में आयी और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता.’

मरीन (34) दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई है. उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि मरीन एक ही सेक्स (लिंग) वाले माता-पिता की बेटी हैं. लंब समय से उनके पार्टनर मार्कुस रैक्कोनेन हैं जिनसे उनको के बच्चा है.

वह 2012 में टैंपरे की पार्षद बनी थीं. जहां से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ.

share & View comments