scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशइंडोनेशिया के पशु बाजार में कुत्ते, बिल्ली के मांस की बिक्री बंद

इंडोनेशिया के पशु बाजार में कुत्ते, बिल्ली के मांस की बिक्री बंद

Text Size:

टोमोहोन, 21 जुलाई (भाषा) इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के प्राधिकारियों ने क्षेत्र के एक कुख्यात पशु बाजार में कुत्ते-बिल्ली के वध और उनके मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की शुक्रवार को घोषणा की।

प्राधिकारियों ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और वैश्विक हस्तियों द्वारा क्षेत्र में कुत्ते-बिल्ली के मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए वर्षों से चलाए जा रहे अभियान के बीच यह कदम उठाया।

पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने वाले संगठन ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल (एचएसआई) ने कहा कि टोमोहोन एक्सट्रीम मार्केट कुत्ते-बिल्ली के वध और उनके मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला इंडोनेशिया का पहला ऐसा पशु बाजार होगा।

इस बाजार में कुत्तों और बिल्लियों को जीवित रहते हुए पीटने और जलाने की तस्वीरों ने व्यापक स्तर पर आक्रोश फैला दिया था। टोमोहोन शहर की मेयर कैरल सेंदुक ने टोमोहोन एक्सट्रीम मार्केट में कुत्ते-बिल्ली के वध और उनके मांस की बिक्री के अंत की शुक्रवार को घोषणा की।

एचएसआई ने कहा कि वह टोमोहोन एक्सट्रीम मार्केट के बूचड़खानो में मौजूद जीवित कुत्ते-बिल्लियों को बचाएगा और उन्हें अभयारण्यों में छोड़ेगा।

एपी पारुल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments