scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेश'हम मिलकर काम करते रहेंगे', एस जयशंकर ने जापान के विदेश राज्य मंत्री यमादा केंजी से की मुलाकात

‘हम मिलकर काम करते रहेंगे’, एस जयशंकर ने जापान के विदेश राज्य मंत्री यमादा केंजी से की मुलाकात

दो दिवसीय दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे जयशंकर ने 77वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी के साथ भी बैठक की.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में जापान के विदेश राज्य मंत्री यमादा केंजी के साथ चर्चा की और कहा कि G4 सदस्य के रूप में दोनों देश और बेहतर बहुपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते हैं.

जयशंकर ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जापान के विदेश राज्य मंत्री यमादा केंजी के साथ अच्छी चर्चा हुई. G4 सदस्यों के रूप में, भारत और जापान रिफॉर्म्ड बहुपक्षवाद को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे. साथ ही उन्होंने आईजीएन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की.’

दो दिवसीय दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे जयशंकर ने 77वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी के साथ भी बैठक की.

जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, ‘न्यूयॉर्क में @UN_PGA Csaba Korosi से मिलकर खुशी हुई. हमारे यूएनएससी अनुभव, हमारे जी-20 अध्यक्षता के लक्ष्यों और बहुपक्षवाद में सुधार के महत्व पर चर्चा की.

जयशंकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चल रही अध्यक्षता के दो उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय की अध्यक्षता के लिए दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने जयशंकर की अगवानी की.

रुचिरा कंबोज ने ट्वीट किया, ‘भारत की चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी की अध्यक्षता के दौरान हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत करते हुए खुशी हुई. मंत्री द्विपक्षीय और महत्वपूर्ण साइड इवेंट्स के साथ संयुक्त राष्ट्र में सिग्नेचर इवेंट्स की अध्यक्षता करेंगे.’

विदेश मंत्रालय ने 12 दिसंबर को एक बयान में कहा, ’14 दिसंबर को उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय खुली बहस’ न्यू ओरिएंटेशन फॉर रिफॉर्म्ड मल्टीलेटरलिज़म’ (NORMS) की थीम पर है और 15 दिसंबर को उच्च-स्तरीय ब्रीफिंग है.

‘आतंकवाद से लड़ने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण – चुनौतियां और आगे का रास्ता.’

मंत्रालय ने कहा कि ये विषय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान भारत के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं रही हैं.

इसमें आगे कहा गया कि रिफॉर्म्ड मल्टीलैटरलिज़म पर खुली बहस पर प्राइमरी फोकस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लंबे समय से चले आ रहे सुधारों सहित वैश्विक शासन बहुपक्षीय वास्तुकला में सुधारों की तत्काल आवश्यकता को गंभीरता से संबोधित करने के लिए सभी सदस्य देशों को प्रोत्साहित करना हैं.

बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष द्वारा ब्रीफिंग भी की जाएगी. जयशंकर ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स फॉर अकाउंटबिलिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट पीसकीपर’ भी लॉन्च करेंगे.


यह भी पढ़ें: रूस के साथ जयशंकर की ‘संतुलन बैठाने की कला’ काफी स्मार्ट है, लेकिन जल्द की टूट सकता है अमेरिका का धैर्य


share & View comments