scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमविदेशयूक्रेन पर रूस के हमले का एक महीना पूरा, जेलेंस्की ने दुनियाभर के लोगों से की सड़कों पर आने की अपील

यूक्रेन पर रूस के हमले का एक महीना पूरा, जेलेंस्की ने दुनियाभर के लोगों से की सड़कों पर आने की अपील

जेलेंस्की ने कहा, 'अपने स्कूल के मैदानों, अपनी सड़कों पर आइए. कहिए कि लोग मायने रखते हैं, स्वतंत्रता मायने रखती है, शांति मायने रखती है, यूक्रेन मायने रखता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को दुनिया भर के नागरिकों से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के विरोध में सड़कों पर उतरने का अनुरोध किया.

ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश को यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, जिसमें वह कहते हैं, ‘रूस का युद्ध केवल यूक्रेन के खिलाफ नहीं है. यह युद्ध स्वतंत्रता के खिलाफ शुरू किया गया है. इसलिए मैं आपको युद्ध के खिलाफ खड़े होने के लिए कहता हूं! 24 मार्च से शुरू करें – रूसी आक्रमण के ठीक एक महीने बाद सभी एक साथ युद्ध को रोकना चाहते हैं!’
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के एक महीने बाद गुरुवार से शुरू होने वाले वैश्विक विरोध का आह्वान करते हुए, ज़ेलेंस्की ने अंग्रेजी में बोलते हुए कहा, ‘इस दिन के बाद से अपना रूख दिखा दें, अपने कार्यालयों, अपने घरों, अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से आइए. शांति के नाम पर आइए. यूक्रेन का समर्थन करने के लिए, स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए, जीवन का समर्थन करने के लिए यूक्रेनी प्रतीकों के साथ आइए.’

उन्होंने कहा, ‘अपने स्कूल के मैदानों, अपनी सड़कों पर आइए. कहिए कि लोग मायने रखते हैं, स्वतंत्रता मायने रखती है, शांति मायने रखती है, यूक्रेन मायने रखता है.’

हालांकि रूस ने कहा है कि उसके विशेष अभियान का उद्देश्य यूक्रेन को असैन्य बनाना और ‘अस्वीकार करना’ है और केवल सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित किया जा रहा है – नागरिक आबादी खतरे में नहीं है.मास्को ने बार-बार जोर देकर कहा है कि यूक्रेन पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका लक्ष्य डोनबास के लोगों की रक्षा करना है, ‘जो आठ साल से कीव शासन द्वारा दुर्व्यवहार, नरसंहार के अधीन हैं.’


यह भी पढ़ें- जली बाइकें, धमाका और ‘बचाओ-बचाओ’ की चीखें: लोगों ने कुछ इस तरह से सुनाई बीरभूम हत्याकांड की बातें


 

share & View comments