scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशरूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन को दी अलग देश की मान्यता, UNSC की आपात बैठक चालू

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन को दी अलग देश की मान्यता, UNSC की आपात बैठक चालू

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है. पुतिन के इस फैसले की अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने आलोचना की है.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कल रात देश के नाम एक संबोधन दिया जिसमें उन्होंने बड़े ऐलान किए. पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन को एक अलग देश की मान्यता देदी और अलग देश बनाने के ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर दिए. रूसी राष्ट्रपति ने लुहान्सनक और डोनेस्क को अलग देश बनाने की मान्यता ही है, दोनों ही पूर्वी यूक्रेन में मौजूद है. अब इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक शुरू हो चुकी है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है. पुतिन के इस फैसले की अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने आलोचना की है.

देश को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि डोनबोस के हालत बेहद गंभीर हैं और डोनबाल रूस के इतिहास जुड़ी हुई जगह है. पुतिन ने बताया कि यूक्रेन उनका पुराना साथी है लेकर उन्हें पूर्वी यूक्रेन को लेकर मुश्किल फैसला लेना पड़ा. इसके बाद पुतिन ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन को साम्यवाद की सच्चाई दिखाने के लिए तैयार हैं और रूस की संसद के पास सारे अधिकार हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन एक अमेरिकी उपनिवेश है जहां ‘कठपुतली शासन’ है.

पश्चिम देशों को डर है कि रूस अब यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि रूस पूर्वी यूक्रेन को हमला करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल कर सकता है. इस सब के अलावा इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षी परिषद की आपात बैठक शुरू हो चुकी है.

भारत ने की शांति की अपील

यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा रूस के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है. इन घटनाक्रमों में क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को कमजोर करने की क्षमता है. हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं. हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर शांति वार्ता को बर्बाद करने का आरोप लगाया और मंगलवार की सुबह के शुरुआती घंटों में राष्ट्र के नाम एक संबोधन में किसी भी क्षेत्रीय रियायत को ख़ारिज कर दिया है.’

अमेरिका ने किया विरोध

इस बैठक में अमेरिका ने कहा, कल अंतरराष्ट्रीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए कदम उठाएगा.

रूस की घोषणा के बाद प्रेस सेसी जेन साकी ने कहा, राष्ट्रपति बिडेन जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जो अमेरिकी व्यक्तियों द्वारा यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर और एलएनआर क्षेत्रों में नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण को प्रतिबंधित करेगा. कार्यकारी आदेश यूक्रेन के उन क्षेत्रों में काम करने के लिए निर्धारित किसी भी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार भी प्रदान करेगा.

एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन ने रूस के खिलाफ ‘लक्षित यूरोपीय प्रतिबंध’ और यूक्रेन पर एक आपातकालीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का आह्वान किया.


यह भी पढ़ें– जयशंकर ने फ्रांस की रक्षा मंत्री से मुलाकात की, समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की


 

share & View comments