scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशरूसी विदेश मंत्री लावरोव ने भारत को बताया 'लॉयल पार्टनर', कहा- इंडिया को हर मदद देने को तैयार

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने भारत को बताया ‘लॉयल पार्टनर’, कहा- इंडिया को हर मदद देने को तैयार

सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत हमसे जो भी खरीदना चाहता है हम उसे सप्लाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हम हाईटेक हथियार और तेल सप्लाई करने के लिए तैयार हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेन संकट को लेकर भारत का नज़रिया एकतरफा न हो के संतुलित रहा है. लावरोव ने जयशंकर के साथ बातचीत से पहले मीडिया से कहा, ‘दोस्ती ऐसा शब्द है जिससे हमारे संबंधों के इतिहास के बारे में पता चलता है और पहले भी हर तरह की मुश्किलों में हमारे संबंध अच्छे रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे जरा भी संदेह नहीं है कि भविष्य में भी हमारे संबंधों में पारस्परिक सम्मान और हितों के संतुलन में तनिक भी परिवर्तन होगा.’

‘अमेरिका बना रहा दबाव’

अमेरिका के मुद्दे पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि यूएस के दबाव की वजह से भारत और रूस के संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी नीतियों को फॉलो करने के लिए दूसरों पर दबाव बना रहा है.

इस हफ्ते की शुरुआत में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था कि हर देश के मॉस्को के साथ अपने रिश्ते हैं और अमेरिका उसमें कोई बदलाव नहीं चाहता है.

यूक्रेन में जारी संकट को लेकर उन्होंने कहा कि इसे युद्ध कहा जाना ठीक नहीं है ये एक स्पेशल ऑपरेशन जिसमें यूक्रेनी आर्मी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि भविष्य में यूक्रेन रूस के लिए किसी तरह का खतरा न उत्पन्न कर सके.

भारत को हर मदद देने को तैयार

भारत द्वारा मध्यस्थता किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत काफी महत्त्वपूर्ण देश है अगर वह तार्किक और न्यायसंगत तरीके से अंतर्राष्ट्रीय मामलों में कोई सुझाव देता है और मध्यस्थ की भूमिका निभाना चाहता है तो इससे इस प्रक्रिया को समर्थन मिलेगा.

एक बड़ी घोषणा करते हुए सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत हमसे जो भी खरीदना चाहता है हम उसे सप्लाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हम हाईटेक हथियार और तेल सप्लाई करने के लिए तैयार हैं.

बता दे कि यह घोषणा काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से ईंधनों की कीमतों में काफी इजाफा हो रहा है.

भारत है लॉयल पार्टनर

एक लॉयल पार्टनर कहते हुए उन्होंने भारतीय डिप्लोमेसी की सराहना की और भारत को हर तरह का समर्थन देने की बात कही. इससे पहले लावरोव ने विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बात की थी.


यह भी पढ़ेंः चीनी दूत चाहते हैं, भारत-चीन संबंधों को ‘सही रास्ते’ पर रखें, ‘सभी के लिए जीत वाली मानसिकता’ पर जोर दिया


 

share & View comments