scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमविदेशरूस की अदालत ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार गेर्शकोविच की हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ाई

रूस की अदालत ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार गेर्शकोविच की हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ाई

Text Size:

मॉस्को, 28 नवंबर (भाषा) मॉस्को की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार इवान गेर्शकोविच की हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ा दी है। रूसी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामले का विवरण गोपनीय है जिस कारण मंगलवार को सुनवाई बंद कमरे में हुई।

गेर्शकोविच को मार्च में मॉस्को से लगभग 2,000 किलोमीटर (1,200 मील) पूर्व में रूस के शहर येकातेरिनबर्ग में रिपोर्टिंग के दौरान हिरासत में लिया गया था।

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने आरोप लगाया कि पत्रकार ने ‘अमेरिका के निर्देशों पर कार्य करते हुए, रूस के सैन्य-औद्योगिक परिसर के उद्यमों में से एक की गतिविधियों के बारे में एक खुफिया जानकारी एकत्र की।’

गेर्शकोविच और उसकी संस्थान ‘जर्नल’ ने आरोपों को खारिज किया है जबकि अमेरिकी सरकार ने पत्रकार की हिरासत को अनुचित बताया है। रूस के अधिकारियों ने जासूसी के आरोपों से संबंधित किसी भी तरह के सबूत का ब्यौरा नहीं दिया है।

भाषा अभिषेक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments