मॉस्को, 15 अप्रैल (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिकी वार्ताकारों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों पक्ष यूक्रेन संकट के समाधान के प्रमुख पहलुओं पर अब तक सहमति नहीं बना सके हैं।
उनका यह बयान यूक्रेन में रूस के रॉकेट एवं ड्रोन हमले बढ़ने के बीच आया है।
मंगलवार को कोमर्सेंट समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित एक साक्षात्कार में, लावरोव ने कहा कि रूस, अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है, क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडन के रुख के बीच स्पष्ट अंतर देखता है।
पिछले शुक्रवार को ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव विटकॉफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक के लिए सेंट पीटर्सबर्ग गए थे।
लावरोव ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन के विपरीत, ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह यूक्रेन संकट के मूल कारण को जानना चाहता है।’’
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.