scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशरूस के हमले में बर्बाद हुए 160 से ज्यादा शैक्षिक संस्थान, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

रूस के हमले में बर्बाद हुए 160 से ज्यादा शैक्षिक संस्थान, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

यूके, यूएस, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों की निंदा की है और मास्को पर प्रतिबंध लगाए हैं. इन देशों ने यूक्रेन से रूस से लड़ने के लिए सैन्य सहायता में मदद करने का भी वादा किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन के विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सैनिकों की गोलाबारी से यूक्रेन में 160 से अधिक शैक्षणिक संस्थान आंशिक या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.

एमएफए ने ट्वीट किया, ‘यूक्रेन के शिक्षा मंत्री के अनुसार, यूक्रेन में 160 से अधिक शैक्षणिक संस्थान रूसी सैनिकों की गोलाबारी से आंशिक या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.’

यूके, यूएस, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों की निंदा की है और मास्को पर प्रतिबंध लगाए हैं. इन देशों ने यूक्रेन से रूस से लड़ने के लिए सैन्य सहायता में मदद करने का भी वादा किया है.

यूएस, कनाडा और यूरोपीय सहयोगी प्रमुख रूसी बैंकों को इंटरबैंक मैसेजिंग सिस्टम, स्विफ्ट से हटाने के लिए सहमत हुए, जिसका अर्थ है कि रूसी बैंक रूस की सीमाओं से परे बैंकों के साथ सुरक्षित रूप से संवाद करने में सक्षम नहीं होंगे. राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ विशेष आर्थिक उपायों पर एक डिक्री पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘जपोरिजिया परमाणु संयंत्र’में आग लगने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की और रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता ने बताया है कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रूस के ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने के बाद प्रतिष्ठान में आग लग गयी है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है.’

बाइडन ने संयंत्र की स्थिति की जानकारी लेने के लिए अमेरिकी ऊर्जा विभाग के परमाणु सुरक्षा के अवर सचिव और राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक से बातचीत भी की.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- यूक्रेन में भारतीय बच्चे खतरे में, सरकार ‘पीआर एजेंसी’ बनी हुई है


 

share & View comments