(ललित के झा)
वाशिंगटन, 15 सितंबर (भाषा) अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस और उसके इशारे पर काम करने वालों ने दुनियाभर के लोगों को संप्रभु निर्णय लेने की उनकी क्षमता से वंचित करने का प्रयास करके उनकी संप्रभुता को छीनने की कोशिश की है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के संदर्भ में यूक्रेन की संप्रभुता पर रूस के हमले के बारे में बात की है। लेकिन रूस और उसके इशारों पर काम करने वालों ने यूक्रेन समेत दुनियाभर के लोगों की संप्रभुता को छीनने का प्रयास किया है। वे उन्हें यह तय करने की क्षमता से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कौन नियंत्रित करेगा, कौन उनका नेतृत्व करेगा और उनके यहां होने वाले चुनाव में किसकी जीत होगी।”
प्राइस ने कहा, “रूस की गतिविधि को लेकर हमारी चिंता निश्चित रूप से किसी एक देश या किसी एक क्षेत्र के संबंध में नहीं है, बल्कि यह वैश्विक है। इसलिए हम इसे रेखांकित करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दुनियाभर के देशों के साथ चुनाव प्रणालियों में रूस के हस्तक्षेप के बारे में जानकारी साझा की है।
प्राइस ने कहा, “जब हमारे पास रूसी हस्तक्षेप के बारे में खुफिया जानकारी समेत कोई भी सूचना होती है तो हम अक्सर उस गोपनीय सूचना को साझेदार देशों की सरकारों के साथ साझा करते हैं। हम उस हस्तक्षेप को विफल करने के तरीके खोजने के लिए उनके साथ काम करते हैं। कभी-कभी इन्हें सार्वजनिक भी किया जाता है।”
भाषा जोहेब पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.