scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशरूस ने संयुक्त राष्ट्र में वीटो के अपने विशेषाधिकार का शर्मनाक तरीके से दुरुपयोग किया: अमेरिका

रूस ने संयुक्त राष्ट्र में वीटो के अपने विशेषाधिकार का शर्मनाक तरीके से दुरुपयोग किया: अमेरिका

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र, 13 अप्रैल (भाषा) अमेरिका ने कहा है कि रूस ने इतने वर्षों में संयुक्त राष्ट्र में “वीटो के अपने विशेषाधिकार का शर्मनाक तरीके से दुरुपयोग” किया। अमेरिका ने कहा कि वह संरा महासभा में लाए जाने वाले एक प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसके माध्यम से सुरक्षा परिषद में किसी मुद्दे पर वीटो किये जाने के बाद तुरंत महासभा में एक बैठक बुलाई जाएगी।

अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने मंगलवार को कहा, “ऐसा समय आता है जब संरा सुरक्षा परिषद का कोई स्थाई सदस्य यह निष्कर्ष निकालता है कि किसी प्रस्ताव से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का विस्तार नहीं होगा और वह उस प्रस्ताव पर वीटो कर देगा।”

उन्होंने कहा कि जब कोई स्थायी सदस्य परिषद में वीटो करेगा तो उस सदस्य को यह बताने के लिए तैयार रहना होगा कि उस मुद्दे पर लाए गए प्रस्ताव से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में विस्तार क्यों नहीं होगा।

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य इस भावना को साझा नहीं करते। पिछले दो दशक में रूस ने अपने वीटो विशेषाधिकार का शर्मनाक तरीके से दुरुपयोग किया। रूस ने जॉर्जिया में संरा के एक पर्यवेक्षक की हत्या, सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच को रोकने, यूक्रेन पर एमएच-17 उड़ान को मार गिराने के मुद्दे पर आपराधिक अधिकरण स्थापित करने से रोकने और यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के बिना उकसावे तथा अन्यायपूर्ण युद्ध की निंदा से बचाव के लिए वीटो किया।”

अमेरिका संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव का सह प्रायोजक है जो सुरक्षा परिषद में वीटो पर लिचेंस्टीन के नेतृत्व में सदस्य देशों के एक समूह द्वारा लाया जा रहा है। थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि इस कदम से सुरक्षा परिषद में वीटो होने के बाद स्वतः महासभा की बैठक आहूत की जा सकेगी।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments