(विनय शुक्ला)
मॉस्को, छह जून (भाषा) रूस ने ‘ब्रिटिश काउंसिल’ को ‘‘अवांछनीय’’ संगठन घोषित करते हुए आरोप लगाया है कि ब्रिटेन की खुफिया सेवा ‘एमआई-6’ ‘ब्रिटिश काउंसिल’ की आड़ में काम करती है।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि ब्रिटेन की खुफिया सेवाएं देशों की संप्रभुता को कमजोर करने के उद्देश्य से ‘ब्रिटिश काउंसिल’ का इस्तेमाल करती हैं।
जखारोवा ने कहा, ‘‘रूस के सक्षम प्राधिकारियों को जानकारी मिली है कि ब्रिटिश खुफिया सेवाएं स्वतंत्र देशों की संप्रभुता को कमजोर करने के उद्देश्य से अवैध अभियानों में ‘ब्रिटिश काउंसिल’ का इस्तेमाल करती हैं और यह गोपनीय विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है।’’
रूसी महाभियोजक के कार्यालय ने ‘ब्रिटिश काउंसिल’ को एक अवांछनीय संगठन घोषित किया है, हालांकि यह 2018 से निष्क्रिय है।
जखारोवा ने यूक्रेन अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ की शुरुआत के बाद ‘ब्रिटिश काउंसिल’ ने ‘‘ब्रिटेन सरकार के शत्रुतापूर्ण रूसी विरोधी कदमों में अभूतपूर्व रूप से साथ दिया’’।
समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन ने ‘‘हमारे देश के नेतृत्व की नीति को बदनाम करने और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से सीआईएस (स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल) में रूसी प्रभाव को कम करने के सामान्य पश्चिमी प्रयास में जोर शोर से मदद की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि पहले ही उल्लेख किया जा चुका है, ‘ब्रिटिश काउंसिल’ के रूसी कार्यालय को बंद करा दिया गया था, फिर भी इसके मूल संगठन ने अन्य देशों में स्थित अपने कार्यालयों से विध्वंसकारी कार्यों को जारी रखा तथा हमारे देश से निर्वासित लोगों को अपनी परियोजनाओं में शामिल किया।’’
भाषा
सुरभि सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.