scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशपूर्वी यूक्रेन के स्कूल में रूस ने किया बम धमाका, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका- गवर्नर का दावा

पूर्वी यूक्रेन के स्कूल में रूस ने किया बम धमाका, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका- गवर्नर का दावा

24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में कम से कम 2,345 नागरिक मौतें और घायलों की संख्या 2,919 दर्ज की है.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब खबर आ रही है कि पूर्वी यूक्रेन के एक स्कूल में हुए बम विस्फोट में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. एएफपी न्यूज एजेंसी ने गवर्नर के हवाले से यह खबर दी है.

जानकारी के मुताबिक लुहान्स्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही हैदई ने दो मौतों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बिलोहोरिवका में स्कूल के मलबे में दबे होने के कारण 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

हैदई ने बताया कि शनिवार को रूसी सेना ने स्कूल पर बम गिरा कर हमला किया. गवर्नर ने कहा कि लगभग 90 लोग इमारत में शरण ले रखी थी जिनमें से 30 को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि सात लोग इस हमले में घायल हो गए हैं.

हालांकि, अभी तक गवर्नर सेरही हैदई के आरोपों को वैरिफाई नहीं किया जा सका है.

खबरों के मुताबिक गवर्नर ने टेलीग्राम पर लिखा कि विस्फोट से इमारत में आग लग गई और आग बुझाने में दमकलकर्मियों को आने में तीन से चार घंटे लग गए.

गवर्नर ने कहा कि मौतों की सटीक संख्या मलबा हटाने के बात पता चलेगी.

पूर्वी यूक्रेन में रविवार सुबह फिर से लड़ाई शुरू होने की खबरें सामने आई. अलगाववादी अधिकारियों ने बताया कि सरकारी बलों ने डोनेट्स्क और होल्मिव्स्की में रूस ने गोलाबारी की.

24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में कम से कम 2,345 नागरिक मौतें और घायलों की संख्या 2,919 दर्ज की है. इस युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों लड़ाके मारे गए या घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ें: ताजमहल के बंद कमरों को खुलवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में क्यों डाली गई याचिका


share & View comments