(विनय शुक्ला)
मॉस्को, 10 मई (भाषा) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि रूस ने सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है और सैन्य साजो सामान संबंधी ऑर्डर को शीघ्र पूरा करने का वादा किया है।
द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सेठ ने सैन्य और तकनीकी सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा करने के लिए रूस के उप रक्षा मंत्री कर्नल जनरल अलेक्जेंडर फोमिन से मुलाकात की।
सेठ ने नयी दिल्ली रवाना होने से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रूस ने आश्वासन दिया कि वह सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन करेगा और कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग मौजूदा समझौतों के आधार पर आगे बढ़ता रहेगा।’’
उन्होंने कहा कि रूस ने प्रक्रिया के अधीन मौजूदा सैन्य साजो सामान संबंधी ऑर्डर को तुरंत पूरा करने का वादा किया है।
दोनों पक्ष मौजूदा ढांचे और नियमित परामर्श के माध्यम से संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुए। बैठक के दौरान, उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ रूस के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
यात्रा के दौरान सेठ ने अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शुक्रवार को मॉस्को में भारतीय समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘रूस में मौसम जितना ठंडा होता है, भारत के साथ दोस्ती में उतनी ही गर्माहट होती है।’’ उन्होंने कहा कि मई का महीना सुहाना रहता है, लेकिन इस साल यह असामान्य रूप से ठंडा है।
सेठ ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विनम्र स्वभाव से बहुत प्रभावित हैं।
सेठ ने विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया, क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेश यात्रा पर नहीं जा सके।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.