scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमविदेशरुबियो ने यूक्रेन और मॉस्को के बीच वार्ता के नतीजों पर चर्चा के लिए रूस के विदेश मंत्री को फोन किया

रुबियो ने यूक्रेन और मॉस्को के बीच वार्ता के नतीजों पर चर्चा के लिए रूस के विदेश मंत्री को फोन किया

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 17 मई (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को फोन कर शुक्रवार को तुर्किये के शहर इस्तांबुल में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई सीधी वार्ता के नतीजों पर चर्चा की।

तीन साल में पहली बार हुई सीधी वार्ता में, रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने दो घंटे से भी कम समय तक चली बैठक में प्रत्येक पक्ष के 1,000 युद्धबंदियों की अदला-बदली करने और चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुकी लड़ाई को समाप्त करने के उद्देश्य से युद्धविराम के लिए अपने-अपने प्रस्तावों का मसौदा तैयार करने पर सहमति जताई।

शुक्रवार की वार्ता में, यूक्रेन ने वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सीधी बैठक करने का अनुरोध किया।

रूस के विदेश मंत्रालय के वेब पोर्टल पर जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मार्को रुबियो ने युद्धबंदियों की अदला-बदली पर हुए समझौतों और युद्धविराम के लिए आवश्यक शर्तों को रेखांकित करते हुए प्रत्येक पक्ष के अपने स्वयं के प्रस्ताव तैयार करने के इरादे का स्वागत किया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने बातचीत के जरिए समाधान की दिशा में प्रयासों का समर्थन जारी रखने के लिए अमेरिका की तत्परता की पुष्टि की।’’

विदेश मंत्री लावरोव ने इस्तांबुल में वार्ता फिर से शुरू करने के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रस्ताव को अंततः स्वीकार करने के लिए यूक्रेन को प्रोत्साहित करने में अमेरिका द्वारा निभाई गई रचनात्मक भूमिका को स्वीकार किया।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने इस संदर्भ में अमेरिकी सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखने की रूस की इच्छा को दोहराया।’’

रूस के विदेश मंत्रालय के अनुसार, लावरोव और रुबियो ने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनों पक्षों ने रूसी-अमेरिकी संपर्कों को जारी रखने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक की संभावना से इनकार नहीं किया।’’

हालांकि, राजनयिकों और विशेषज्ञों का मानना ​​है कि रूस और यूक्रेन के रुख में भारी अंतर को देखते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की बैठक के बाद ही कोई समाधान संभव हो सकता है, जिसके लिए खुद ही गहन तैयारी की जरूरत है।

शनिवार को रुबियो और लावरोव के बीच बातचीत यह संकेत देता है कि रूस और अमेरिका शिखर सम्मेलन की योजना बना रहे हैं।

भाषा रंजन सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments