बगदाद: चीन की राज्य समाचार एजेंसी सीजीटीएन द्वारा उद्धृत सैन्य बयान के अनुसार, मंगलवार सुबह तड़के बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट फटा और एक बड़ा विस्फोट हुआ.
बयान में कहा गया कि बगदाद के पूर्वी जिले से रॉकेट को दागा गया जो कि ग्रीन जोन क्षेत्र के अंदर एक खाली इमारत से टकराया. ग्रीन ज़ोन के भीतर अन्य राजनयिक परिसर भी हैं.
अभी तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही कोई हताहत हुआ है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का पैनल इस तरह प्रवासी मजदूरों को वापस काम पर लाने के लिए योजना बना रहा है
हालांकि पिछले कुछ वर्षों में, हरित क्षेत्र में और आसपास के क्षेत्र में लगातार रॉकेट से हमले होते रहे हैं. अकेले 2020 में अब तक कम से कम 27 ऐसी घटनाएं हाल के हफ्तों में घटी हैं, जिनमें से अंतिम 6 मई को बगदाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, जो कि ग्रीन ज़ोन से लगभग 25 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है, वहां हुई थी. यदि पुष्टि की जाती है, तो मंगलवार को हुआ हमला इराक के नए प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की नियुक्ति के बाद पहली बार हुई है, जो एक पूर्व खुफिया प्रमुख थे.