(नीलाभ श्रीवास्तव)
लुआंडा (अंगोला), 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में लाल किले के पास चलती कार में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
अंगोला और बोत्सवाना की राजकीय यात्रा पर गईं राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं दिल्ली में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को भीड़भाड़ वाले लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा कई वाहन भी जल गए।
भाषा प्रशांत शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
