scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमविदेशबाढ़ प्रभावित पाकिस्तान में बढ़ते खाद्य संकट को लेकर रेड क्रॉस, अन्य एजेंसी चिंतित

बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान में बढ़ते खाद्य संकट को लेकर रेड क्रॉस, अन्य एजेंसी चिंतित

Text Size:

इस्लामाबाद, 14 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में भूख से प्रभावित लोगों की संख्या में भारी वृद्धि की आशंका है क्योंकि देश में विनाशकारी बाढ़ आने से पहले ही कम से कम 43 प्रतिशत आबादी को खाद्य संकट की चपेट में बताया गया था।

‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस’ और ‘रेड क्रिसेंट सोसाइटीज’ (आईएफआरसी) और ‘इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस’ (आईसीआरसी) ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि लगभग 21 लाख एकड़ फसल पानी से नष्ट हो गई है और पाकिस्तान की चावल और गेहूं जैसी फसलें औसतन 65 प्रतिशत नष्ट हो गईं। इसके अलावा, विनाशकारी बाढ़ के कारण 7,33,000 से अधिक मवेशियों मारे गए हैं।

अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में हाल में आई बाढ़ से करीब 12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जिससे लगभग 78, 000 वर्ग किलोमीटर (दो करोड़ दस लाख एकड़) क्षेत्र में खड़ी फसल बाढ़ की चपेट में आ गई। जून की शुरुआत से बाढ़ के कारण पाकिस्तान में अब तक 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के महानिदेशक क्यू डोंग्यु ने मंगलवार को कहा कि संगठन कृषि क्षेत्र पर बाढ़ के प्रभावों से निपटने के लिए पाकिस्तान को अपना समर्थन जारी रखेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी मंगलवार को स्वात में एक आपातकालीन संचालन केंद्र की शुरुआत की और क्षेत्र में तत्काल आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं।

केंद्र के दौरे के दौरान पाकिस्तान में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ पलिता महिपाल ने बच्चों में बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन पर नवीनतम शोध की समीक्षा करने वाली एक बहु-एजेंसी वैज्ञानिक रिपोर्ट जारी करने के दौरान कहा, ‘‘यूरोप में लू। पाकिस्तान में भारी बाढ़… नये पैमाने पर पहुंच रहीं इन आपदाओं में कुछ भी स्वाभाविक नहीं है।’’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘‘यूनाइटेड इन साइंस’’ रिपोर्ट का अनावरण करते हुए जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों पर गहरी चिंता जताई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथ्वी खतरनाक जलवायु परिवर्तन बिंदुओं के करीब पहुंच रही है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments