scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमविदेशनेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 11,352 नये मामले

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 11,352 नये मामले

Text Size:

काठमांडू, 19 जनवरी (भाषा) नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 11,352 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए कोरोना वायरस संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है।

अकेले काठमांडू घाटी में 6,343 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान 613 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए।

मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में पहली बार एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमण का आंकड़ा 11 हजार के पार चल गया। उसने यह भी बताया कि देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 48,126 है, जिसमें से 46,515 लोग घर पर रहते हुए पृथकवास में रह रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि 1414 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं, जबकि 169 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। वेंटीलेटर की मदद लेने वाले कोविड मरीजों की संख्या 28 है। मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में अभी तक कुल 11,624 लोगों की महामारी से मौत हुई है और देश में आंशिक लॉकडाउन है।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments