scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे रानिल विक्रमसिंघे: मंत्री

राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे रानिल विक्रमसिंघे: मंत्री

Text Size:

कोलंबो, 27 मई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दोबारा निर्वाचित होने के लिए निश्चित रूप से राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे और अगले दो सप्ताह में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे। सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पर्यटन मंत्री एवं विक्रमसिंघे के करीबी सहयोगी हरिन फर्नांडो ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे।’’

द्वीपीय देश के निर्वाचन आयोग ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच कराया जाएगा।

सत्तारूढ़ श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट के पास वर्तमान में संसदीय बहुमत है। उसने विक्रमसिंघे पर राष्ट्रपति चुनाव से पहले संसदीय चुनाव कराने के लिए दबाव डाला है।

विक्रमसिंघे (75) ने दो अन्य मुख्य विपक्षी नेताओं- साजिथ प्रेमदासा और मार्क्सवादी जेवीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके की घोषणा के बावजूद अभी तक अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है।

फर्नांडो ने कहा कि विक्रमसिंघे अगले दो सप्ताह के भीतर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments