scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशरहमान ने खालिदा जिया को अंतिम विदायी के दौरान सहयोग के लिए यूनुस सरकार का आभार जताया

रहमान ने खालिदा जिया को अंतिम विदायी के दौरान सहयोग के लिए यूनुस सरकार का आभार जताया

Text Size:

ढाका, एक जनवरी (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस, सरकारी अधिकारियों, दक्षिण एशियाई देशों के गणमान्य व्यक्तियों और आम लोगों का अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने के लिए आभार जताया।

रहमान ने जिया को गरिमापूर्ण अंतिम विदाई सुनिश्चित करने में ‘‘पेशेवर रवैये और समर्पण’’ के लिए नागरिक और सैन्य संस्थानों, कानून प्रवर्तकों, लोक सेवकों और मीडिया पेशेवरों के प्रति भी गहरा आभार व्यक्त किया।

बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे की नमाज अदा की गई। नमाज-ए-जनाजा बुधवार दोपहर को मानिक मियां एवेन्यू में अदा की गई। दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति पर प्रभाव रखने वाली जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक शोक संदेश पत्र सौंपा था।

जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचने के तुरंत बाद जयशंकर ने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिया के सबसे बड़े बेटे रहमान से मुलाकात की और तीन दशकों से अधिक समय तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखने वाली इस नेता के निधन पर भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments