scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमविदेशक्वांटम कंप्यूटिंग स्टार्टअप का कहना है कि वह पहले से ही लाखों चिप बना रहा है

क्वांटम कंप्यूटिंग स्टार्टअप का कहना है कि वह पहले से ही लाखों चिप बना रहा है

Text Size:

(क्रिस्टोफर फेरी, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिडनी)

सिडनी, दो मार्च (द कन्वरसेशन) अमेरिकी क्वांटम कंप्यूटिंग स्टार्टअप ‘साइक्वांटम’ ने घोषणा की है कि उसने बड़ी तादाद में क्वांटम चिप का निर्माण कर इस तकनीक को उपयोगी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहेली को सुलझा लिया है।

वर्ष 2021 में साइक्वांटम में बड़े पैमाने पर वित्तपोषण की घोषणा की गई जिसके बाद यह कंपनी सुर्खियों में आई।

कंपनी तथाकथित ‘‘फोटोनिक’’ क्वांटम कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करती है, जिसे लंबे समय से अव्यावहारिक माना जाता रहा है।

हालांकि, अत्यधिक हार्डवेयर मांग के कारण इसे रोक दिया गया था, क्योंकि फोटॉन को बनाना और पहचानना कठिन होता है।

साइक्वांटम अब दावा करता है कि उसने इनमें से कई मुश्किलों को हल कर लिया है। ‘नेचर’ में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि कंपनी ने फोटोनिक क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए हार्डवेयर का अनावरण किया है जिसके बारे में उसका कहना है कि इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा सकता है।

क्वांटम कंप्यूटर में क्या है?

किसी भी कंप्यूटर की तरह, क्वांटम कंप्यूटर भी भौतिक प्रणालियों में जानकारी को कूटलेखन (एनकोड) में बदलते हैं। जहां डिजिटल कंप्यूटर ट्रांजिस्टर में बिट्स (0 और 1) को एनकोड करते हैं, वहीं क्वांटम कंप्यूटर क्वांटम बिट्स (क्यूबिट) का उपयोग करते हैं, जिन्हें कई संभावित क्वांटम प्रणालियों में एनकोड किया जा सकता है।

अन्य वाणिज्यिक तथ्यों में तटस्थ परमाणु क्यूबिट, सिलिकॉन आधारित क्यूबिट और गैर-पारंपरिक फोटोनिक एनकोडिंग शामिल हैं।

ये सभी अब उपलब्ध हैं। कुछ बहुत अधिक कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और कुछ ‘क्लाउड’ के जरिए उपलब्ध हैं। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है: आज ये कम्प्यूटेशन से ज्यादा प्रयोग के लिए हैं।

आपके डिजिटल कंप्यूटर में मौजूद अलग-अलग बिट्स असाधारण रूप से विश्वसनीय होते हैं। हर ट्रिलियन ऑपरेशन में एक बार उनमें कोई खराबी आ सकती है (उदाहरण के लिए, 0 अनजाने में 1 में बदल जाता है)।

साइक्वांटम के नए प्लेटफार्म में कम हानि वाले सिलिकॉन नाइट्राइड वेवगाइड्स, उच्च दक्षता वाले फोटॉन-नंबर-रिजॉल्विंग डिटेक्टर और लगभग हानि रहित इंटरकनेक्ट्स जैसी प्रभावशाली विशेषताएं हैं।

कंपनी ने एकल-क्यूबिट संचालन के लिए 0.02 प्रतिशत और दो-क्यूबिट निर्माण के लिए 0.8 प्रतिशत त्रुटि दर की रिपोर्ट की है।

ये संख्याएं बहुत छोटी लग सकती हैं, लेकिन ये आपके स्मार्टफोन में चिप की शून्य त्रुटि दर से कहीं अधिक बड़ी हैं।

हालांकि, ये संख्याएं आज के सर्वोत्तम क्यूबिट्स से प्रतिस्पर्धा करती हैं और आश्चर्यजनक रूप से उत्साहवर्धक हैं।

साइक्वांटम प्रणाली में सबसे महत्वपूर्ण सफलताओं में से एक है संलयन-आधारित क्वांटम कंप्यूटिंग का एकीकरण। यह एक ऐसा मॉडल है जो पारंपरिक तरीकों की तुलना में त्रुटियों को अधिक आसानी से सुधारने की अनुमति देता है।

साइक्वांटम ने सेमीकंडक्टर निर्माता ग्लोबलफाउंड्रीज के साथ साझेदारी में अपनी प्रणाली विकसित की है। सभी प्रमुख घटक – फोटॉन स्रोत और डिटेक्टर, लॉजिक गेट और त्रुटि सुधार – एकल सिलिकॉन-आधारित चिप पर एकीकृत हैं।

साइक्वांटम का कहना है कि ‘ग्लोबलफाउंड्रीज’ ने पहले ही लाखों चिप बना लिए हैं।

‘ग्लोबलफाउंड्रीज इंक’ एक बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माण और डिजाइन कंपनी है।

यदि साइक्वांटम की प्रौद्योगिकी अपने वादे पर खरी उतरती है, तो यह क्वांटम कंप्यूटिंग के पहले वास्तविक मापक युग की शुरुआत का प्रतीक हो सकता है।

(द कन्वरसेशन)

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments