scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशएशियन गेम्स में पीवी सिंधू क्वार्टरफानल में हारीं, चीन की बिंगजियाओ हे ने दी शिकस्त  

एशियन गेम्स में पीवी सिंधू क्वार्टरफानल में हारीं, चीन की बिंगजियाओ हे ने दी शिकस्त  

सिंधु 47 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार दो सेटों में हारीं. पहले सेट में वह 21-16 से और दूसरे सेट में 21-12 से हार गईं.

Text Size:

हांगझोऊ (चीन) : भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु गुरुवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में बैडमिंटन महिला एकल मैच में जीत हासिल करने में नाकाम रहीं.

19वें एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल राउंड में पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की बिंगजियाओ हे से हुआ और वह 2-0 से गेम हार गईं. सिंधु 47 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार दो सेटों में हार गईं. पहले सेट में वह 21-16 से और दूसरे सेट में 21-12 से हार गईं.

क्वार्टर फाइनल मैच में हार के साथ, स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का टूर्नामेंट में आगे के मैचों का सफर खत्म हो गया.

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का प्रदर्शन 2023 में खराब रहा. वह 2023 में सात टूर्नामेंटों में शुरुआती दौर में हार गईं. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अभी तक इस सीज़न में कोई खिताब नहीं जीता है.

इससे पहले मैच में पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी के खिलाफ 2-0 (21-16, 21-16) से जीत हासिल की थी. उन्होंने 55 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार दो सेटों में जीत हासिल की.

हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने में असफल रहने के बाद भारतीय महिला बैडमिंटन टीम भी शुक्रवार को पदक मैच से चूक गई.

29 सितंबर को क्वार्टर फाइनल मैच में भारत थाईलैंड से 3-0 से हार गया था.

थाईलैंड के खिलाफ मैच में, पीवी सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ शुरुआत की. भारतीय खिलाड़ी की खराब फॉर्म जारी रही और पहला गेम 21-14 से जीतने के बाद वह अगले दो गेम 15-21, 14-21 से हार गईं और 67 मिनट के गेम में हारीं.

पिछले रविवार को, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने हांगझू में चीन के खिलाफ फाइनल में 2-23 से हारने के बाद एशियाई खेलों में पहला रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है.

मौजूदा एशियाई खेलों की पदक तालिका में भारत कुल 81 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है, जिसमें 18 स्वर्ण, 31 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल हैं.


यह भी पढे़ं: ‘अच्छा करने वाले दलों को परेशान करती है BJP’, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अखिलेश, तेजस्वी का निशाना


 

share & View comments