scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीति'अच्छा करने वाले दलों को परेशान करती है BJP', संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अखिलेश, तेजस्वी का निशाना

‘अच्छा करने वाले दलों को परेशान करती है BJP’, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अखिलेश, तेजस्वी का निशाना

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवां समन भेजा गया है.

Text Size:

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि जिस भी राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं, वहां भाजपा उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा है.

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘कोई नई बात नहीं है.’

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवां समन भेजा गया है.

यादव ने कहा, “आज संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है, और मैंने यह भी सुना है कि पांचवां समन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भेजा गया है. जहां भी क्षेत्रीय दल अच्छा काम कर रहे हैं, भाजपा उन्हें परेशान कर रही है और कार्रवाई कर रही है.”

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब कथित भूमि-नौकरी-घोटाला मामले में वह बहुत छोटे थे, लेकिन फिर भी उनका नाम आरोप पत्र में जोड़ा गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उसने कहा, “मैं बहुत छोटा था, उस समय मेरी मूंछें भी नहीं थीं, लेकिन मेरा नाम कथित भूमि-नौकरी घोटाला मामले में सप्लीमेंट चार्जशीट में जोड़ा गया था. इसलिए कुछ नहीं होगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली की न्यू एक्साइज नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के बाद इस मामले में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है. मामले के सिलसिले में ईडी द्वारा आप के राज्यसभा सांसद के आवास पर छापेमारी के कुछ घंटे बाद यह गिरफ्तारी हुई.

इस बीच, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और अन्य को कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में नई चार्जशीट के संबंध में जमानत दे दी है.

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जमानत देते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और यहां तक कि सीबीआई ने उनकी जमानत याचिका का भी विरोध नहीं किया.

इस बीच, अदालत ने सीबीआई को मामले के सभी आरोपियों को नई आरोपपत्र की प्रति देने का भी निर्देश दिया है.

“विपक्षी नेता अब अच्छी तरह तैयार हैं. यह कोई नई बात नहीं है. यह सौभाग्य की बात है कि लोगों द्वारा चुने गए लोग ‘अन्याय’ कर रहे हैं.” उन्होंने हमें जो भी सपने दिखाए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. इससे सरकार मजबूत नहीं होगी.”

सपा प्रमुख ने कहा, “जनता इस सबका करारा जवाब देगी. कुछ भाजपा नेताओं समेत हर कोई कह रहा है कि यह अनुचित है.”


यह भी पढ़ें : बलूचिस्तान में इस्लामिक स्टेट पनप रहा है पर पाकिस्तान के पास इस लड़ाई को जीतने के लिए संसाधन नहीं हैं


 

share & View comments