scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशपुतिन ने यूक्रेनी परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा पर विचार के लिए त्रिपक्षीय बैठक का स्वागत किया

पुतिन ने यूक्रेनी परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा पर विचार के लिए त्रिपक्षीय बैठक का स्वागत किया

Text Size:

मास्को, छह मार्च (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर विश्वभर में जतायी रही चिंता के बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए), रूस और यूक्रेन की त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने के विचार को ‘उपयोगी’ करार दिया। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इसका आयोजन वीडियो लिंक द्वारा या किसी तीसरे देश में किया जा सकता है।

रूसी सेना ने यूक्रेन में ‘विशेष सैन्य अभियान’ के दौरान ज़पोरिज़िया और चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा स्टेशनों पर नियंत्रण कर लिया था।

रूसी राष्ट्रपति और उनके फ्रांसीसी समकक्ष एमैनुएल मैक्रों के बीच फोन पर हुयी बातचीत के बाद क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) ने एक बयान में कहा कि पुतिन ने आईएईए, रूस और यूक्रेन के बीच वीडियो लिंक के जरिए या किसी तीसरे देश में बैठक के सुझाव का स्वागत किया है।

बयान में कहा गया है कि त्रिपक्षीय (आईएईए-रूस-यूक्रेन) बैठक आयोजित करने के आईएईए महानिदेशक के प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए पुतिन ने कहा कि सिद्धांत रूप में यह विचार उपयोगी हो सकता है, लेकिन वीडियो लिंक या किसी तीसरे देश में ऐसी बैठक आयोजित करने पर विचार करना उचित होगा।

इससे पहले यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से कहा कि देश के सबसे बड़े ज़पोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के छह में से दो रिएक्टर काम कर रहे हैं और विकिरण का स्तर सामान्य है। आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने यह जानकारी दी।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments