scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमविदेशपुतिन ने लक्ष्य पूरा होने तक यूक्रेन में युद्धविराम से इनकार किया: क्रेमलिन के अधिकारी

पुतिन ने लक्ष्य पूरा होने तक यूक्रेन में युद्धविराम से इनकार किया: क्रेमलिन के अधिकारी

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, तीन जुलाई (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि सभी लक्ष्य हासिल होने तक यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा। क्रेमलिन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच एक घंटे तक चली टेलीफोन वार्ता के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि मास्को जारी संघर्ष का कूटनीतिक समाधान तलाशना जारी रखेगा, लेकिन इसके मूल कारणों को अनदेखा नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि पुतिन ने लगभग साढ़े चार साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द युद्धविराम समझौते की ट्रंप की अपील को अस्वीकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कीव के साथ राजनीतिक बातचीत के माध्यम से समाधान तलाशने की इच्छा जताई।

इसके बदले में, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति से यथाशीघ्र युद्ध समाप्त करने की अपील की।

राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ट्रंप के साथ अपनी छठी टेलीफोन वार्ता में पुतिन ने उन्हें अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि रूस की भी अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका थी।

उशाकोव ने कहा कि दोनों नेताओं ने अन्य मुद्दों के अलावा ईरान से संबंधित स्थिति के साथ-साथ पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।

उन्होंने बताया कि पुतिन ने सभी विवादों, असहमतियों और संघर्ष के मामलों को केवल राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से हल करने के महत्व पर जोर दिया।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments