मॉस्को, 22 अप्रैल (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘‘क्रूर अपराध’’ का कोई औचित्य नहीं है और इसके दोषियों को उचित सजा मिलेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे संदेश में पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
पुतिन ने कहा, ‘‘इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके साजिशकर्ताओं और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी।’’
पुतिन ने सभी तरह के आतंकवाद से मुकाबले में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए रूस की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
जम्मू कश्मीर में पहलगाम के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।
भाषा आशीष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.