मॉस्को, 21 अप्रैल (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी समझौते को सोमवार को मंजूरी दे दी।
रूस की संसद ने इस समझौते को पूर्व में स्वीकृति दे दी थी। क्रेमलिन प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी।
जनवरी में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की मॉस्को यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित व्यापक रणनीतिक साझेदारी समझौता राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा और एकतरफा प्रतिबंधों के खिलाफ संयुक्त प्रतिरोध तक कई क्षेत्रों में मजबूत संबंध बनाने के लिए आपसी प्रतिबद्धता को औपचारिक रूप देता है।
हालांकि, इसमें दोनों में किसी देश पर किसी तीसरे देश के आक्रमण के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।
भाषा आशीष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.