मास्को, 19 अप्रैल (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को ईस्टर के दिन यूक्रेन के साथ युद्ध में शाम छह बजे (मास्को के समयानुसार) से रविवार रात 12 बजे तक संघर्ष विराम की घोषणा की और यूक्रेन से भी ऐसा ही करने को कहा।
पुतिन ने यह घोषणा ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ जनरल गेरासिमोव के साथ एक बैठक में की, जिन्होंने बताया कि यूक्रेन की सीमा पर स्थित दो इलाकों को छोड़कर, कुर्स्क क्षेत्र का पूरा क्षेत्र आजाद करा लिया गया है।
अगस्त 2024 में रूसी सशस्त्र बलों द्वारा हमले में इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया गया था।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.